अपराध

बड़ी ख़बर : भूमि अधिग्रहण में 42 लाख मुआवजा की ठगी में भूमि अर्जन अमीन, एमएम हॉस्पिटल संचालक समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा

 

 

एडीएम न्यायिक की जांच रिपोर्ट पर डीएम भूमि अध्याप्ति विभाग के भूमि अर्जन अमीन आकाश चंद्र बादल को कर चुके हैं निलंबित

डीएम के आदेश पर उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देकर भूमि अर्जन अमीन, एमएम हॉस्पिटल संचालक डॉ. ए.एच. खुसरो व प्रेमचंद के खिलाफ केस दर्ज कराया

ब्लैंक चेक से पीड़ितों के खाते से 42 लाख प्रेमचंद्र के खाते में ट्रांसफर कराकर निकाली गई थी धनराशि

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भूमि अधिग्रहण से जुड़े 42 लाख रुपये मुआवजा में कथित ठगी मामले में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। मुआवजा हेराफेरी में उप भूमि अध्याप्ति विभाग के भूमि अर्जन अमीन आकाश चंद्र बादल का नाम सामने आने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एडीएम न्यायिक की जांच रिपोर्ट के आधार पर उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर भूमि अर्जन अमीन, रामपुरवा के एमएम हॉस्पिटल संचालक डॉ. ए.एच. खुसरो व प्रेमचंद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि मुआवजा की धनराशि में ठगी के लिए आरोपितों ने पीड़ित तीन किसान भाइयों से चेक लेकर प्रेमचंद्र के बैंक खाते में भुगतान के लिए लगाया। इससे पीड़ितों के खाते से 42 लाख रुपए प्रेमचंद्र के खाते में ट्रांसफर होने के बाद उसे निकाल लिया। इस कार्रवाई से भूमि अध्याप्ति विभाग में हड़कंप मच गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी नौनिया निवासी मोहम्मद उमर खान की शिकायत पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवनीत गोयल को जांच का आदेश दिया था। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया। जांच रिपोर्ट में उप भूमि अध्याप्ति विभाग के भूमि अर्जन अमीन आकाश चन्द्र बादल, पिपरा बाबू रामपुरवा में स्थित एमएम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. ए.एच. खुसरो व प्रेमचंद वर्मा दोषी पाए गए। आरोप लगा कि इन तीनों ने गिरोह बनाकर साज़िश के तहत धोखाधड़ी की। जांच में शिकायतकर्ता को बरगलाकर कुल 42 लाख रुपये का वित्तीय फर्जीवाड़ा किए जाने की पुष्टि हुई। इस मामले में डीएम के आदेश पर उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली में नामजद तहरीर दिया।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित भूमि अर्जन अमीन, रामपुरवा के एमएम हॉस्पिटल संचालक डॉ. ए.एच. खुसरो व प्रेमचंद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : झोपड़ी में लगी आग से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप — दो हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी